तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू जरड़ में दिनांक 16-11-2023 से जिला के सभी खंडों निरमंड आनी बंजार सैंज कुल्लू-1 कुल्लू -2 और नगर के 28अध्यापकों ने प्री प्राइमरी नन्हें मुन्ने बच्चों को पढ़ाने के नए गुर सीखे।प्री प्राइमरी की जिला कॉर्डिनेटर कविता गुलेरिया की अगुआई में ये कार्यशाला कारवाई गई। पांच दिवसीय प्री प्राइमरी ट्रैनिंग में सभी प्रतिभागी अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पांच दिवसीय ट्रेनिग के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा जी ने सभी अध्यापकों को समोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में आपको अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा तभी हम एक बच्चे के सर्वांगीण विकास की कल्पना कर सकते हैं। सुरेन्द्र शर्मा जी ने कहा के आपको पाठशाला के साथ समाज के साथ भी मैत्रीपूर्ण वार्ता करके इस लेवल के बच्चे को पाठशाला तक लाने और उसका सुनहरा भविष्य बनाने के लिए बेहतर प्रयास करने होंगे।इस उपलक्ष पर प्री प्राइमरी जिला कोर्डिनेटर कविता गुलेरिया,स्रोत व्यक्ति हितेंद्र साहसी,प्रथम के जिला कोर्डिनेटर पुरूषोत्तम ठाकरे,सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।