तूफान मेल न्यूज,शिमला।
हिमाचल में राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारी व कानूनगो को स्टेट कैडर में डालने के फैसले पर प्रदेश सरकार 12 घंटे भी नहीं टिक पाई।
सरकार द्वारा यह फैसला वापिस ले लिया गया है जिससे अब पटवारी और कानूनगो की नियुक्ति पहले की तरह ही डिस्ट्रिक्ट कैडर के तहत होगी।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने 18 नवंबर को राजस्व विभाग में मुहाल में सेवाएं दे रहे ग्रुप सी सहित सेटलमेंट विभाग के पटवारी और सभी कानूनगो के डिस्ट्रिक्ट कैडर को बदलकर स्टेट कैडर में डालने की अधिसूचना जारी की थी।
लेकिन देर शाम तक सरकार ने आदेशों को वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि ये निर्णय हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के विरोध के बाद वापस लिया गया है।
महासंघ पहले से ही इस निर्णय के विरोध में था। प्रदेश भर में कार्यरत पटवारी व कानूनगो फैसला वापस लेने के बाद अब पहले की तरह डिस्ट्रिक्ट कैडर में ही रहेंगे।