तूफान मेल न्यूज,सैंज।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,
पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण 2 के पावर हाउस सिउंड के पेन स्टॉक में होल पड़ने से भारी जल रिसाब हुआ है जिस कारण अफरा तफरी मच गई है। शुक्रवार देर सायं पावर हाउस में पानी ने अपना रास्ता बदलने से स्टाफ व स्थानीय लोगों में हंडकप मच गया है। पावर हाउस में तैनात कर्मचारी व इंजीनियर टेक्निकल फाल्ट ढूंढने में जुट गए हैं। सुखद यह है कि प्रबंधन ने किसी भी खतरे से साफ इनकार किया है । पावर हाउस के पेन स्टॉक में आई टेक्निकल फाल्ट के कारण कुछ देर के लिए पावर हाउस में अफरा तफरी मच गई थी। टेक्निकल फाल्ट आने के कारण विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। अब पावर हाउस के पेन स्टॉक टनल से भारी मात्रा में जल रिसाव होना नई सर दर्द के रूप में सामने आया है। वहरहाल पार्वती परियोजना चरण- 2 में उत्पादन ठप हो गया है।