तूफान मेल न्यूज,चंबा।
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बेटे ने मां की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर कलयुगी बेटे ने मां की हत्या की है। हालांकि आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
जानकारी अनुसार 62 वर्षीय माया देवी पत्नी कुल बहादुर निवासी गांव डंगाड़ी पंचायत तारागढ़ जिला चंबा की उसके 32 वर्षीय बेटे मंगल बहादुर के साथ पैसों को लेकर बहस बाजी हो गई।

देखते ही देखते यह बहस बाजी इतनी बढ़ गई की बेटे ने तैश में आकर मां पर दराट से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को यह वारदात पेश आई जिसका खुलासा अब दो दिन बाद हुआ है।
आरोपी के 82 वर्षीय पिता कुल बहादुर ने जब सुबह पत्नी की लाश देखी तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने ग्रामीण और पुलिस थाना चुवाड़ी को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही आरोपी बेटे को मौके से हिरासत में ले लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की है