तूफान मेल न्यूज, कांगड़ा
जिला कांगड़ा में उपमंडल इंदौरा के छन्नी गांव में पुलिस ने 26.20 ग्राम चिट्टे सहित महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पूजा देवी पत्नी रमन कुमार व चंचल पुत्र राज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि दोनों आरोपियों का जीजा-साली का रिश्ता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि छन्नी गांव के एक रिहायशी मकान में नशे का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिए ने सूचना के आधार पर घर में दबिश दी और दोनों जीजा साली को 26.20 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया

जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी