तूफान मेल न्यूज,हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी की दिनांक 8 नवंबर 2023 को हमीरपुर में प्रदेश इंटक की बैठक हुयी जिसमें पूरे हिमाचल प्रदेश से 156 डिलेगेटे ने हिस्सा लिया । बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गये :
- सभी उपस्थित सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सूक्खू जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की गयी ।
2.हाल ही में सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश में भारी वारिश और बाढ़ से प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए श्री सुखविंदर सिंह सूक्खू माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार ने जो त्वरित कार्यवाही करके आम जन जीवन को न केवल पटड़ी पर लाया बल्कि राहत राशि में जो वृद्धि की गयी उसके लिए सभी उपस्थित सदस्यों ने उनका हार्दिक धन्यबाद किया तथा उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की । - 5 नवंबर को बिलासपुर में प्रदेश इंतक की अनाधिकृत बैठक में प्रदेश इंटक प्रभारी की उपस्थिति में जिस तरह से तीन लोगों द्वारा असंविधानिक रूप से वर्तमान अध्य्क्ष की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को प्रदेश इंटक का अध्य्क्ष घोषित करने पर सभी उपस्थित सदस्यों ने कड़ा ऐतराज जताया तथा निंदा की । सभी सदस्यों ने प्रभारी शिव कुमार पांडे जी से प्रश्न किया कि ऐसी अनुशासनहीनता उनके सामने की गयी तो उन्होंने उसे क्यू नही रोका तथा उन्हे दूसरे व्यक्ति को अध्यक्ष घोषित करने का अधिकार किसने दिया । सभी सदस्यों ने इस बारे विस्तृत रिपोर्ट इंटक हाईकमान को प्रेषित करने के लिए प्रदेश अध्य्क्ष महिमन चन्दर को अधिकृत किया ।
- कार्य स्मिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की 5 नवंबर 2023 को अनुशासन हीनता करने वाले निम्नलिखित व्यक्तियों को प्रदेश इंतक से तुरंत निष्कासित किया जाए ।
- भगत सिंह वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश इंतक
- राजीव रूपल, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश इंटक
- जयकिशन शर्मा, उप प्रधान हिमाचल प्रदेश इंटक
- लखन पाल, महासचिव मंडी
- दीपक शर्मा, अध्यक्ष मंडी
6. हितेश्वर ठाकुर, संगठन मंत्री मंडी - राजेश कश्यप, प्रदेश् महासचिव , सोलन्/शिमला
इसके अतिरिक्त यह भी फैसला सर्वसम्मति से लिया गया की अन्य सदस्य जो उस दिन इस अनुशासन हीनता में शामिल थे उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए ।
कार्य समिति के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया की मनोहर - उर्फ़ बबलू पंडित की रिपोर्ट इंटक हाई कमान को करके उनके खिलाफ अनुशासन हीनता फैलाने तथा इंटक हाई कमान द्वारा उनकी नियुक्ति निरस्त करने के बावजूद प्रिंट मीडिया में जा कर अपनी झूठी नियुक्ति की खबर छपवाने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाए ।
- बिलासपुर की 5 नवंबर 2023 की बैठक के उपरान्त हिमाचल प्रदेश इंटक की साख को पहुंचे नुक्सान तथा अन्य परिणामो को देखते हुए प्रदेश कार्य समिति के सभी सदस्यों ने प्रदेश इंटक तथा प्रदेश में इंटक के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के हित के लिए सरकारी, गैर सरकारी स्तर पर संगठन व इसके सदस्यों के व्यापक हित में कोई भी निर्णय स्वतंत्र रूप से लेने के लिए प्रदेश अध्य्क्ष महिमन चन्दर को सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया । यह जानकारी अमरदीप चंदेल महामंत्री हिमाचल प्रदेश इंटक ने दी।