तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमतरु का यह अंक दशहरा-दीवाली की परम्पराओं पर आधारित है। इस अंक में देश-विदेश से 51 लेखकों ने अपना लेखकीय योगदान दिया है। दशहरा-दीवाली से सम्बद्ध लेखों के अतिरिक्त कविताएं, कहानियां, लघु-कथाएं एवं संस्मरणों को सम्मिलित किया गया है। यह जानकारी हिमतरु के सम्पादक किशन श्रीमान ने दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस अंक का लोकार्पण होगा।

हिमतरु गत 18 वर्षों से जिला मुख्यालय से प्रकाशित हो रही है, सामान्य अंकों के अतिरिक्त अनेक विशेषांक विशेषांक प्रकाशित हुए हैं। इन विशेषांकों में, कविता विशेषांक, अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक विशेषांक, जय विद्रोही के जीवन पर आधारित विशेषांक, हिमाचल के युवा कवि विशेषांक, हिमाचल विकास विशेषांक, बाल मनोविज्ञान विशेषांक तथा सैन्नी अशेष द्वारा लिखित दर्शन ग्रंथ प्रमुख हैं