तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
एएनटीएफ कुल्लू की एक टीम ने चरस बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। टीम में इंस्पेक्टर इंदर सिंह, एचसी रणधीर, सीटी बबन कुमार, सीटी विनोद कुमार शामिल थे। एएनटीएफ एवं एफयू कुल्लू ने गुप्त सूचना पर 1.286 किलोग्राम चरस बरामद की। यह चरस हेम राज पुत्र स्व. करम सिंह निवासी लोटकारा तहसील एवं पी.एस. पधर जिला मण्डी (हिमाचल प्रदेश) उम्र 41 वर्ष के कब्जे से बरामद की। स्थान गली का नाला दोपहर करीब 3:45 बजे जब उक्त व्यक्ति पैदल पधर की ओर जा रहा था तो टीम ने उसे धर दबोचा।
इस संबंध में पुलिस थाना पधर, मंडी में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। हेम राज वर्मा
डिप्टी एसपी एएनटीएफ कुल्लू ने खबर की पुष्टि की।
एएनटीएफ कुल्लू टीम ने 1.286 किलोग्राम चरस की बरामद
