Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चेत राम निवासी मरोट, हीरा लाल निवासी दियारधारा, राकेश कुमार निवासी मरोट और चेत राम निवासी हवाई के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कोर्ट से चारों को रिमांड पर भेजा जा सकता है। इस दौरान पुलिस आरोपियों से कई अहम खुलासे कर सकती है।
दरअसल, कुल्लू की गड़सा घाटी के शौंडाधार में बीते दिन हरीश चंद (28) का शव रास्त में खून से लथपथ हालत में मिला था। हरीश चंद कुल्लू दशहरा उत्सव देखने गया हुआ था लेकिन रात तक वापिस नहीं लौटा। इसी बीच युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला।
परिजनों ने इसे हत्या करार दिया और पुलिस थाना में केस भी दर्ज करवाया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और शक के आधार पर चार युवकों को पकड़ा। पुलिस द्वारा आरोपियों से भुंतर पुलिस थाना में रात भर कड़ी पूछताछ की गई जिसके बाद इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जिसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले युवक की हत्या की और उसके बाद शव को रास्ते में फेंक दिया। हालांकि हत्या किए जाने के पीछे क्या कारण रहे होंगे इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।