तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी कुल्लू द्वारा जिलाधीश कार्यालय के बाहर इजराईल फिलिस्तीन युद्ध के विरोध में प्रदर्शन किया गया
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पार्टी लोकल कमेटी सचिव गोविन्द भण्डारी ने कहा कि इस युद्ध को इजराईल तुरन्त प्रभाव से युद्ध विराम की घोषणा करें। इस युद्ध में अभी तक लगभग 8000 लोग मारे गए हैं जिनमें 4000 बच्चे शामिल है और हर दिन मरने वालों की संख्या भी बढ रही है। इस युद्ध में न केवल गाजा में बल्कि पश्चिम तट में भी हत्याएँ दर्ज की जा रही हैं। इस युद्ध में इजराईल अर्न्तराष्ट्रीय कानूनों का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मानवीय युद्धविराम सभी नागरिकों की सुरक्षा और तत्काल मानवीय सहायता के आहवान वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर मोदी सरकार द्वारा वोट न देने की कड़े शब्दों में पार्टी निन्दा करती है मोदी सरकार का इससे परहेज करना साम्राज्यवादी देशों का पक्ष लेना है इतिहास में फिलिस्तिन मुददे को भारत के समर्थन व परंम्परा के खिलाफ है। इससे मोदी सरकार का साम्राज्यवादी चेहरा सामने आया है जिसका पार्टी कड़े शब्दों में विरोध करती है और मांग करती है कि तत्काल मानवीय सहायता के संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के साथ खड़ा हो और इजराईल और फलिस्तिन युद्ध विराम के लिए व्यापक प्रयास करे।
प्रदर्शनकारियों को जिला कमेटी सदस्य राजेश ठाकुर, चमल लाल ने भी सम्बोधित किया