Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
भूट्टिको शॉल के प्रदर्शनी स्टॉल में बड़ी हथकरधा उत्पाद डिमांड
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। प्रदर्शनी मैदान में लगे भूट्टिको शॉल इंडस्ट्री स्टॉल में खरीददारों की होड सी मची हुई है। भूट्टिको ने खास डिजाईन की शाले तैयार की है, जो आने वाली सर्दियों के लिए काफी फायदेमंद साबित है।
उत्सव में सर्दी के नजदीक आते ही जहां शॉल की भारी मात्रा में मांग बढ़ी है, वहीं, मफलर व कुल्लूवी टोपी की भी खरीददारी जमकर हो रही है। खासकर देशी विदेशी पर्यटक इसमें सबसे ज्यादा बिक्री के लिए आ रहे हैं। प्रदर्शनी मैदान लगे भूट्टिकों शॉल स्टाल में हथकरघा उद्योग द्वारा तैयार किए उपरोक्त उत्पादों की काफी डिमांड है।
सरकारी प्रदर्शनी स्टालों में लोगों की जमकर भीड़ देखी जा सकती है तो भूट्टिको के स्टॉल में भी देशी विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोग खरीददारी के लिए भारी संख्या में यहां आ रहे हैं। स्टाल में रखी कई प्रकार के डिजाइनों की शॉल, टोपी व मफलर आदि अन्य ऊनी गरम वस्त्र आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। भूटिको शाल इंडस्ट्री से जुडी अन्य स्वयं संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूह के स्टालों में इन उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है।
उत्सव के इस सुनहरे अवसर पर भूट्टिको द्वारा अपने उत्पादों पर विशेष प्रकार की छूट भी दी जा रही है। भूट्टिको शाल इंडस्ट्री के सेल्समैन ने बताया कि सर्दी का मौसम की दस्तक देने से पूर्व लोगों ने शॉल, टोपी, मफलर व अन्य गरम वस्त्रों की खरीदारी करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके स्टालों में पयर्टकों के अलावा स्थानीय लोग भी खरीददारी में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं।