दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सिमर कौर ने नचाए दर्शक

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। दशहरा उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ऐतिहासिक लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में पंजाबी गायिका सिमर कौर ने खूब धमाल मचाया। संध्या में सिमर कौर ने हिंदी व पंजाबी गानों पर दर्शकों को नचाया।
इसके साथ ही वियतनाम और रोमानिया के सांस्कृतिक दल भी लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में अपनी प्रस्तुति देकर अपने देशों की संस्कृति की छठा बिखेरी।

तामिलनाडू और लदाख के सांस्कृतिक दल ने भी दमदार प्रस्तुतियां दी। राखी गौतम व अन्य लोक कलाकारों भी कलाकेंद्र के मंच पर छाए। सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शहनाई वादक सूरजमणी की शहनाई से हुई। सूरजमणी ने शहनाई से खूब समां बांधा। इसके बाद कुल्लू जिला की नाटी पेश की गई। कुल्लवी नाटी का कलाकेंद्र में आए हुए दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। कुल्लू के संजय ने, शिमला के लेख राज, बिलासपुर के अक्षय, अन्नया, भुट्टी कालोनी के भूपेंद्र ठाकुर ने प्रस्तुति दी। सिरमौर के सुनील कुमार, तारा शर्मा, लाहौल-स्पीति के दल ने भी दमदार प्रस्तुति दी। मंडी जिला के हरि सिंह ने ..लगी जातरा मंडी म्हारे, आए देउ देवी सारे गीत गाया।

रेखा ठाकुर और दिनेश गुप्ता ने डांस पर प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। सैंज के अनुज ने, जल्लुग्रां के जीवन सिंह ने टीम यूएसए ने भी कार्यक्रम पेश किया। वहीं दिन के समय प्रदर्शनी मैदान में लगाए गए अतिरिक्त मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। यहां पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!