तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर्व में पहली बार कल्चरल परेड का आयोजन हुआ जिसमें दुनिया भर के 15 देशों ने भाग लेकर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया।

कल्चरल परेड का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रथ मैदान से हरी झंडी देकर किया। उनके साथ सीपीएस सुंदर ठाकुर व डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग भी मौजूद रहे।दशहरा पर्व में आए हजारों लोगों ने इस कल्चरल परेड का लुफ्त उठाया।

यह परेड रथ मैदान से शुरू हुई और मीना बाजार से होते हुए कलाकेंद्र व स्पोर्ट्स मैदान से बापसी रघुनाथ कैंप होते हुए फिर से रघुनाथ मैदान पहुंची