आशुतोष गर्ग ने एनएचपीसी को इस योगदान के लिए किया धन्यवाद
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण- II के निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक ने आज 25 अक्तूबर, 2023 को पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण- II व पार्बती-III पावर स्टेशन की ओर से संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा-2023 के अवसर पर आयोजन किया जाने वाला एनएचपीसी वॉलीबॉल टूर्नामेंट हेतु आशुतोष गर्ग, उपायुक्त कुल्लू को रुपए चार लाख राशि का चेक सौंपा गया।

इस मौके पर निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक ने कुल्लू दशहरा के अवसर पर एनएचपीसी वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर साजन मोइद्दीन, महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अरविंद कौशिक, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।आशुतोष गर्ग ने एनएचपीसी को इस योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
