Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
ढोल-नगाड़ों की थाप पर हुआ नई कार्यकारिणी का स्वागत
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव आज कर्मचारियों के हुजूम और गजब के जोश के साथ आशा क्लब सरवरी में संपन्न हुए जिसमें कि प्रदेश गैर शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ,उद्यान कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजीव चौहान,जिला आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मेहता ,शिमला जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष निपी ठाकुर,गैर शिक्षक महासंघ के वरिष्ठ उप प्रधान और शिमला निदेशालय इकाई के प्रधान रविंद्र मेहता,सलाहकार अश्वनी चौहान मौजूद रहे। सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों का ढोल नगाड़े की थाप पर कुल्लवी रीति अनुसार जोरदार स्वागत किया गया उसके पश्चात सभी खंडों और विभागीय इकाइयों के प्रधान और महासचिवों ने अपने अपने विचार रखे उसके उपरांत पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी चुनी गई जिसमे की संजीव भारद्वाज पशुपालन भिवाग को जिला अध्यक्ष, हेमंत शर्मा स्वास्थ्य विभाग को वरिष्ठ उप प्रधान,तेजा सिंह और तेज राम शर्मा शिक्षा विभाग को महासचिव, उपपाध्यक्ष के पद पर नरेश कौंडल प्रधान पर्यवेक्षक संघ कुल्लू ,संजीवन चंदेल जिलाध्यक्ष जल शक्ति विभाग,पूजा शर्मा लोक निर्माण विभाग,चेत राम शिक्षा विभाग,मनोज ठाकुर आयुर्वेद विभाग,देवी सिंह उद्यान,टीकम नेगी शिक्षा विभाग,ऋतु गुप्ता वन विभाग, सोम देव वेलफेयर विभाग,प्रवीण लता उद्योग विभाग,सुदर्शन ठाकुर पशुपालन विभाग और मुनीश गुलेरिया अध्यक्ष उपायुक्त कर्मचारी महासंघ को बनाया गया । जोनल सचिव शंकर सिंह मनाली,तेजेंद्र ठाकुर वित एवं ट्रेजरी विभाग, भीमि राम आनी,और अशोक कुमार शहरी इकाई को बनाया गया, संगठन सचिव हीरा सिंह बंजार और संजीव कुमार निरमंड को बनाया गया। सह सचिव चमन लाल मल्होत्रा भुंतर खंड को बनाया गया। बाकी कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र से सभी से विचार विमर्श करके की जाएगी। इन चुनावों में पूरा हाल खचाखच भरा हुआ था जिसमे की सभी खंडों और विभागीय इकाइयों के लगभग 426 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।संजीव भारद्वाज ने कहा कि अब शिमला में 27 तारीख को राज्य स्तर के चुनाव नव बहार में होने जा रहे है जिसमे जिला कुल्लू से 50 लोग समिल्लित होंगे । उसके बाद अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जल्द ही मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट करेगा और संविधानिक रूप से चुने हुए कर्मचारी महासंघ को मान्यता देने का अनुरोध किया जाएगा ताकि पिछले लगभग एक वर्ष से गौण पड़े कर्मचारी मुद्दों को संयुक्त सलाहकार समिति के बैठक के माध्यम से उठाया जा सके ।उन्होंने जिला कुल्लू के तमाम खंडों एवं विभिन्न विभागों से आए कर्मचारी प्रतिनिधियों को धन्यवाद करतें कहा कि जो दायित्व उनके कंधों पर सौंपा गया है उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । जिला और राज्य स्तर पर भी कर्मचारियों को महासंघ के मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जायेगा।