थाना प्रभारी भुन्तर चन्द्र शेखर ठाकुर ने बतोर मुख्य तिथि की शिरकत
तूफान मेल न्यूज, बजौरा.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठ शाला बजौरा में आज (रोड़ सेफ्टी) सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में कार्य क्रम आयोजित किया गया जिसमे थाना प्रभारी भुन्तर चन्द्र शेखर ठाकुर ने बच्चों को सड़क नियमों और साव धानियों के बारे में जानकारी प्रदान की

उसके साथ साथ थाना प्रभारी ने लाइसेंस किस तरह बनाये जाते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर प्र शन प्रतियोगिता में करवाई गयी जिसमें सभी सदनों के बच्चों ने बड़ चड़कर भाग लिया.

इस प्रतियोगिता में सरस्वती सदन की भारती और पल्वि प्रथम रही और दितीय स्थान पर गाधीं सदन सुनेना, निशा, गीतांजलि रही वही तीसरे स्थान पर संजीवनी सदन की हितैषी, प्रियंका, तन्वि रही. इन सभी ने सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में सभी बच्चों को जानकारी दी गयी. इस अवसर पर स्कूल की प्रधा नाचार्य और स्कूल स्टाफ् ,

स्कूल के बच्चे मौजूद रहे. स्कूल की प्रधा ना चार्य कविता कपूर ने थाना प्रभारी चन्द्र शेखर ठाकुर का सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में जानकारी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.