आज भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी
तूफान मेल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें अब ऊपरी क्षेत्रों में लोगों को गर्म कपड़ो का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ-साथ तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है। 17 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। जानकारी के मुताबिक, ऊपरी क्षेत्रों में कई जगह काफी ज्यादा बर्फ़बारी हुई है। जिसके चलते कई मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़े हुए है। मार्ग बंद होने से कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाहौल व कुल्लू की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। प्रशासन ने सभी लोगों से सड़कों की स्थिति को देखकर ही यात्रा करने की अपील की है