भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पोशू राम ने की जिला कार्यकारणी की घोषणा

Spread the love

जगरनाथ बिधु और टीकम कार्तिक को बनाया महामंत्री
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पोशू राम ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा करने के पश्चात  जिला कार्यकारणी की घोषणा कर दी है। नव गठित कार्यकारणी में जगरनाथ बिधु और टीकम कार्तिक को महामंत्री बनाया गया है। तीर्थ राम,अनारकली, बिशन दास, सोहनी राम राठी, और तेज राम को उपाध्यक्ष बनाया गया है। रीना देवी,गुलाब चन्द,नीना जोशी,दीपक भारती,गिरधारी लाल,बेली राम और डीने राम को सचिव बनाया गया है।दिनेश कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। गिरधारी लाल को कार्यालय सचिव बनाया गया है।


सुरेंद्र नेगी को आई टी संयोजक तथा सुभद्रा देवी को आई टी सह संयोजक बनाया गया है। नेसू राम को मीडिया प्रभारी तथा प्रदीप कुमार को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है।गंगा सिंह को मनाली मंडल ,ओम प्रकाश को कुल्लू,रमेश कुमार को बंजार तथा रतन भारती को आनी मंडल का अध्यक्ष की जिमेदारी सौंपी गई है।
सोहन राम,बालक राम, पूर्ण चंद,उर्मिला देवी,देवी चंद,शांता देवी,राज पाल,राकेश कुमार,बिनोद कुमार,सुरेश चंद,निशा देवी,देवकी देवी,अमर चंद,अमरा देवी,मान चंद, झाबे राम,नरेंद्र,मेहर चंद,भीमा देवी,रोशन लाल,तुलसी राम,तेज राम, ओमी चंद,राम दास, बिट्टू, कृष्णा,हंसराज, नरोतम,दासी देवी,परदीप कुमार, चंद्र
किरण, चेत राम,भाग चंद, पूर्ण चंद,निरत राम,
डीने राम,कीर्तिमान,मानी देवी, कालू राम,शकुंतला देवी,शशि कांता,बालक राम, गुड्डी देवी,
सुलाखशना देवी,एवम् खेखी देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!