तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस महंगाई का नारा देकर सत्ता पर काबिज हुई और आज सत्ता में आकर कांग्रेस सरकार महंगाई बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। अब कांग्रेस सरकार के द्वारा डिपो में मिलने वाले राशन की कीमतों में भारी इजाफा किया है। जिससे प्रदेश में महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना होगा। जिला कुल्लू भाजपा महिला मोर्चा के प्रवक्ता खेमा दीपक ने बताया कि महिलाओं को अपने घर का बजट हर महीने तैयार करना होता है और महंगाई के दौर में बजट बनाना भी आसान काम नहीं है। सरकारी राशन के डिपो में पहले चने की दाल जो कम दाम में मिल रही थी उसका दाम अब दुगना कर दिया गया है। ऐसे में सरकार के द्वारा राशन के दामों में बढ़कर महिलाओं के रसोई का बजट खराब किया गया है। जिला कुल्लू भाजपा महिला मोर्चा प्रवक्ता खेमा दीपक ने बताया कि सरकार का यह रवैया उसके बाद भी नहीं रुका है और आए ना दिन किसी ने किसी प्रकार की महंगाई बढ़ाकर वह आम जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने बताया कि आपदा के बाद सरकार ने डीजल के दाम, बिजली व सीमेंट के दाम भी बढ़ा दिए गए। उद्योगों को दी जाने वाली बिजली के दाम बढ़ने से भी पूरे प्रदेश में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। खेमा दीपक ने बताया कि सरकार हर जगह अपना रोना रो रही है। जबकि उन्हें चाहिए कि वह आम जनता को राहत देने की दिशा में काम करें। ऐसे में जिस तरह से राशन के दाम बढ़ाकर सरकार ने महिलाओं की मुश्किलें बढ़ाई है। वही आने वाले समय में अब महिलाएं ही लोकसभा चुनावो में कांग्रेस सरकार की परेशानी बढ़ाएगी और इन सब बातों का जवाब लोकसभा चुनावो में दिया जाएगा।
डिपो में राशन के दाम बढ़ने से सरकार ने महिलाओं को दिया दुख: खेमा दीपक
