तूफान मेल न्यूज,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम के खराब बना रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश की पहाड़ियों पर जहां बर्फबारी होगी तो वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में झमाझम बादल बरसने के आसार है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 18 अक्टूबर तक मौसम खराब बना रहेगा।
इस दौरान 14 से 18 अक्तूबर तक प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी तो निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है। 15 और 16 अक्तूबर को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति जिले में भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिले सहित चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा के उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी के आसार है।