तूफान मेल न्यूज,नाहन।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में डेंगू अब लोगों की जान भी लेने लग पड़ा है। बता दे, जिला में डेंगू के चलते दूसरी मौत हो गई है जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार सुबह जहां पांवटा साहिब के पुरूवाला निवासी 26 वर्षीय युवक की मौत हुई थी तो वही अब एक और महिला ने डेंगू के चलते दम तोड़ दिया। 36 वर्षीय रितु शर्मा पत्नी नरेंद्र शर्मा पांवटा साहिब की रहने वाली थी जिसका हरियाणा के मुलाना मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तबीयत बिगड़ने के चलते तीन से चार दिन पहले ही रितु का अस्पताल में चेकअप करवाया गया जहां पता चला कि उसे डेंगू है।
इसके बाद रितु का पहले जुनेजा अस्पताल और फिर साईं अस्पताल में इलाज करवाया गया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं होने के चलते और तबीयत लगातार बिगड़ने से उसे हरियाणा के पास मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।
यहां पर चिकित्सकों की निगरानी में रितु का उपचार चल रहा था लेकिन बुधवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। वही रितु के इस दुनिया से चले जाने से उसकी दो बेटियां और एक मासूम बेटा बिलख-बिलख कर रो रहे हैं।