तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। मणिकर्ण घाटी में चरस माफिया पर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार इस बार पुलिस ने घाटी के कई ठिकानों पर रेड मारी और 30 से अधिक नेपालियों को भांग मालिश करते हुए धर दबोचा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इन नेपालियों से भांग से मालिश करके तैयार की गई चरस भी बरामद कर ली है और सभी नेपालियों को भांग के थाचों से गिरफ्तार कर दिया है। अब पुलिस को तलाश है तो उस चरस माफिया की जिसने इतने सारे नेपाली भांग की खेती में चरस बनाने के लिए लगाए थे। हालांकि अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है कि कितनी चरस बरामद की गई है और कितने लोग इसमें गिरफ्तार किए गए हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार इस मामले में 30 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस की इस बड़ी करवाई से चरस माफिया में हड़कंप का माहौल है। गौर रहे कि आजकल ऊंचाई बाले क्षेत्रों में भांग मालिश का कार्य चलता है और इस बार पुलिस ने भांग निर्माण करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्रेकिंग न्यूज:मणिकर्ण घाटी में चरस माफिया पर बड़ी करवाई 30 से अधिक नेपाली गिरफ्तार
