Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
5 किलो 719 ग्राम चरस के साथ 34 आरोपी गिरफ्तार
110 किलो 572 ग्राम भांग का बीज भी बरामद
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कुल्लू में चरस तस्करी के मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। कुल्लू पुलिस की टीम ने विभिन्न छह मामलों में जंगल में चरस निकाल रहे 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उनके कब्जे से 5 किलो 719 ग्राम चरस भी बरामद की गई है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से 110 किलो 572 ग्राम भांग के बीज भी बरामद किए गए हैं तथा 91 हजार रुपए की नगदी भी जब्त की गई है। पुलिस ने 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें अब अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन मामलों में आरोपियों के द्वारा 235 बीघा भूमि में अवैध रूप से भांग की खेती की गई थी। ऐसे में कुछ पौधों से चरस निकाली गई थी और कुछ जगह पर चरस निकालने का काम किया जा रहा था।
अब पुलिस के द्वारा भांग के पौधों को नष्ट करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि जिला कुल्लू में कुल्लू पुलिस की टीम ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने पाया कि निजी व वन भूमि में चरस तस्करों के द्वारा भांग की खेती की गई है। डीजीपी ने बताया कि इस दौरान कुल्लू पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया। जो अलग-अलग इलाकों की ओर रवाना की गई। टीम को दुर्गम इलाके तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा और 7 से 8 घंटे तक चढ़ाई भी चढ़नी पड़ी। ऐसे में पुलिस की टीम ने 6 मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि पहला मामला रुजग थाच में दर्ज किया गया जहां पर 14 आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 519 ग्राम चरस और 110 किलो 572 ग्राम भांग के बीज बरामद किए गए। दूसरे मामले में पुलिस की टीम ने ग्राहण गांव के पास अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बिजी गई 2 लाख भांग के पौधों को बरामद किया। तीसरे मामले में पुलिस की टीम ने ग्राहण गांव में चरणजीत नाम के व्यक्ति के द्वारा उगाए गए 3000 भांग के पौधों को बरामद किया। चौथे मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने गाहर क्षेत्र में आरोपी रवि ठाकुर के कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम चरस और 91 हजार रुपए बरामद किया तथा कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पांचवें मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने 20 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गाहर गांव में बीजे गए 50000 भांग के पौधों को बरामद किया। वहीं छठे मामले में पुलिस की टीम ने ब्रह्म गंगा जंगल में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बिजी गई 33 हजार भांग के पौधे को बरामद किया गया। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि इस मामले में कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें अब अदालत के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। वहीं पुलिस के द्वारा आगामी समय में भी इस तरह की कार्रवाई चलाई जाएगी ताकि जिला कुल्लू को नशा मुक्त किया जा सके।