तूफान मेल न्यूज,बंजार।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बंजार खंड के चुनाव जिला कुल्लू के संयोजक एवं नवनिर्वाचित कुल्लू शहरी इकाई के प्रधान तेजा सिंह की मौजूदगी में खंड स्त्रोत समन्वयक परिसर में संपन्न हुए। जिसमें बंजार के विभिन्न विभागों से आए कर्मचारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष द्वारा पुरानी कार्यकारिणी भंग करके नई कार्यकारणी निर्वाचित की गई। जिसमे कश्मीर सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय को बंजार खंड के अध्यक्ष पद पर, राजेश कुमार पशुपालन विभाग को महासचिव ,हीरा सिंह शिक्षा विभाग को वरिष्ठ उप प्रधान, भूप सिंह आयुर्वेदा विभाग को उप प्रधान,ऋतु वन विभाग एवं भागी दासी को महिला उप प्रधान एवं पुष्पेंद्र सिंह स्वास्थ्य विभाग को से सचिव के पद पर निर्वाचित किया गया ,नवनियुक्त प्रधान ने कहा कि आने वाले समय में महासंघ की एकता और अखंडता के लिए कार्य किया जाएगा और जो भी कर्मचारियों रास्ता भूले हैं उन्हें मुख्यधारा में लाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा की सभी से विचार विमर्श और सभी विभागों से प्रतिनिधि लेकर के बंजार में एक शसक्त महासंघ का गठन किया जाएगा । कुल्लू जिला के संयोजक संजीव भारद्वाज ने बताया कि कुल्लू जिला में खंड निरमंड,शहरी,आनी और आज बंजार के चुनावों के बाद शाम को भुंतर खंड के चुनाव होने हैं और कल मनाली और नगर के चुनाव संपन्न होने के बाद अगले हफ्ते जिला के चुनाव प्रस्तावित हैं ,खंडों में मिल रहे अपार समर्थन से इस बात में कोई संशय नहीं रहा कि जिला का कर्मचारी किसके साथ है ।