तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। भाजपा नेता एवं भाजपा के टिकट से गत चुनाव लड़े नरोत्तम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस ने झूठे वादे करके सत्ता हथियाई है। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 10 ग्राटियां घर-घर जाकर दी लेकिन 11 महीने बीत जाने पर भी एक भी गरंटी पूरी नहीं हुई है। महिलाएं अस्ज भी 1500 रुपयों का इंतजार कर रही है।
उन्होंने कहा कि आपदा के बाद अब तक जिलों की अधिकतर सड़कें बहाल नहीं हो पाई है।
शर्म की बात है कि बंद रूटों पर सीपीएस हरी झंडी दिखाकर बस भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि नरोगी के लिए चार महीने पहले बस बहाल होनी चाहिए थी लेकिन चार महीने देरी से बस बहाल करके हरी दिखाई गई। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे नॉलेज है कि हरी झंडी नई सड़कों पर बस चलाने पर दिखाई जाती है न कि पुरानी सड़कों पर बस बहाल करके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पुरानी चीजें नए बॉक्स में डाल कर बेच रही है। उन्होंने कहा कि आपदा बीते काफी समय बीत गया है लेकिन आज तक पेयजल योजनाएं रिस्टोर नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि आज जिला के कई गांवों में पीने के पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। सड़कें बहाल नहीं हो पाई है और सरकार व्यवस्था परिवर्तन का रोना रो रही है। उन्होंने कहा कि यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन है कि आज तक न सड़कें बहाल हुई है और न ही पेयजल योजना बहाल हुई। यही नहीं विधूत की हालत भी खराब है। उन्होंने कहा कि राजीव घाट बनाना है तो बनाए लेकिन वह संगम स्थल पर ही बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान सीपीएस ने कैश बांटकर लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई। उन्होंने कहा कि सरकार नए डबे में पुरानी चीजें बेचना बंद करें। नया समान लाएं,नया बजट लाएं और नया काम करके उदघाटन व हरी झंडी दिखाएं न कि पुरानी सड़कों पर।उन्होंने कहा कि यदि सरकार के यही हाल रहे तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी।
झूठे वादे कर के कांग्रेस ने हथियाई सत्ता:नरोत्तम ठाकुर
