तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण।
शुक्रवार रात के समय थाना कुल्लू के अंतर्गत मणिकर्ण चौकी के मुकाम ग्राहण रोड़ नजद कसोल में पुलिस ने दौराने गश्त/ नाका बन्दी के दौरान चरस बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
सैनी S/O स्व. कन्हैया लाल सैनी R/O V.P.O गांधीचौक राजन देसर P.S राजन देसर जिला चुरु (राजस्थान) उम्र 28 वर्ष के कब्जा से 216 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की है, जिस पर आरोपी के विरुद्ध U/S 20 of ND&PS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
216 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
