तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
बिजली महादेव में सात दिवसीय मेला समाप्त होने के बाद शुक्रवार सुबह देवता बिजली महादेव बंदल गांव में पौटा रा खोह में पहुंचे। बिजली महादेव का बंदल गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। बंदल गांव
में देवता बिजली महादेव साल में दो बार आते हैं। ग्रामीण केहर सिंह, नील चन्द, दिशु शाडि़या,निधि सिंह ठाकुर, यशपाल,ओम ठाकुर, छिंदी, दीपु और और पंचायत उप प्रधान संजय ठाकुर, ने कहा कि गांव से देवता को शनिवार को विदाई दी जाएगी।
बंदल में देवता बिजली महादेव का स्वागतमंदिर प्रांगण में हुई देवखेल
