तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आपदा के बाद से मंदी की मार झेल रहे कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार को अब ने पंख लगने की उम्मीद जगी है। भुंतर-अमृतसर हवाई सेवाएं शुरू होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। अमृतसर – भुंतर हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन होगी। दिल्ली-चंडीगढ़ के बाद अब अमृतसर के लिए भी हवाई सेवाएं आज से शुरू हो गई है। अब पौने घण्टे में भुंतर से अमृतसर का सफर तय हो पाएगा। जानकारी के अनुसार अमृतसर से भुंतर 18 और भुंतर से अमृतसर 26 सवारियां पहली फ्लाइट में गईं। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों का स्वागत किया। कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे से गुरु रामदासजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। एयरलाइन ने आज से यह उड़ानें संचालित करना शुरू कर दी है। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एटीआर 42-सीटर विमान के माध्यम से संचालित की जाएगी।