बैंच भी दबे मलबे में ,हैंडपंप भी है खराब, सभी को मोक्ष दिलाने बाला धाम असुविधा का शिकार
तूफान मेल न्यूज,भुंतर
भुंतर का मोक्ष धाम इन दिनों असुविधा का शिकार है। बाढ़ के कारण मोक्ष धाम में रेत व मलबा भर गया है । केवल मात्र औपचारिकता के तौर पर कुछ मलबा तो यहां से हटाया लेकिन अभी भी यहां रेत व मलबा भरा पड़ा है। भुंतर के मोक्ष धाम में चार जगह शव जलाने की व्यवस्था है यहां दो जगह रेत भरी पड़ी है। वहीं अंतिम यात्रा में भाग लेने बालों के लिए बैठने को जो बैंच लगाए हैं वह भी आधे – आधे मलबे में दबे हुए हैं। बारिश आदि में बैठने के लिए जो शेड आदि बने हैं वह भी रेत व मलबे से भरे पड़े हैं। वहीं हैंडपंप भी बाढ़ से आई रेत भरने से खराब पड़ा हैं। मोक्ष धाम के मुख्यद्वार के पास पीने के पानी के लिए हैंडपंप लगा हैं उसकी पानी की निकासी भी बंद पड़ी है । जिसका सारा गंदा पानी शमशानघाट की ओर आता हैं। शव के साथ अंतिम यात्रा में आए लोगों को पहले यहां गंदगी का सामना करना पड़ता है और गंदगी से बदबू भी फैली रहती है। भुंतर के अजीत पठानियां, राजेंद्र बोध, ऋषि राज, मनीष, अंजना आदि का कहना हैं कि मोक्ष धाम ऐसा स्थान हैं यहां एक दिन सभी को आना हैं। इस लिए यह स्थान साफ सुथरा और यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उपरोक्त लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन, शमशान घाट की कमेटी, नगर पंचायत भुंतर को मोक्ष धाम के हालात में सुधार लाने को उचित कदम उठाने चाहिए।