भगवान् पराशर ऋषि ने पिन पर्वती नदी में किया शाही स्नान


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

-सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी, 5 वर्षों वाद पराशर ऋषि शाही स्नान को पहुंचे सपुहण

शाही स्नान में शामिल हुए कई भक्तों ने नशे को त्यागने की खाई कसम
तूफान मेल न्यूज,सैंज।
तीन पंचायतों के अधिष्ठाता देवता भगवान पराशर ऋषि ने 5 साल बाद सैंज में बहने वाली पिन पार्वती नदी में वुधवार को शाही स्नान किया है। भगवान पराशर ऋषि के मूल स्थान लौल गांव से देवता के हारियान लाव लश्कर के साथ संपागनी पहुंचे , जहां सैकड़ों लोगों ने भगवान पराशर ऋषि के साथ शुभ वेला में पिन पार्वती नदी मे आस्था की डुबकी लगाकर शाही स्नान किया। इस ऐतिहासिक शाही स्नान को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। जबकि शाही स्नान में शामिल होने के लिए दूर-दूर से पधारे लोगों ने देवता से सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। सैंज में बहने वाली नदी में पहले कूड़ा कचरा व प्रदूषण इतना भारी था कि पराशर ऋषि ने कई बार शाही स्नान को टाला लेकिन जब बाढ़ के वाद पिन पार्वती नदी पूर्ण रूप से स्वच्छ और साफ सुथरी हुई तो पराशर ऋषि ने शाही स्नान के लिए बुधवार का दिन चिन्हित किया और पिन पर्वती नदी में सपूहण नामक स्थान में शाही स्नान किया। भगवान् पराशर ऋषि के पालसरा नोक सिह ने बताया कि भगवान पराशर ऋषि ने शाही स्नान में पिन पर्वती नदी को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन को चाहिए कि पिन पार्वती नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें ताकि देवी देवताओं को पिन पर्वती नदी में शाही स्नान करने के स्थान पर गंदगी ना फैले । भगवान पराशर ऋषि ने चेतावनी दी है कि अभी भी लोग नहीं मानेंगे तो भविष्य में और दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। वहीं घाटी के पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि सैंज में बहने वाली पिन पार्वती नदी के नमूनों की जांच होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पिन पार्वती नदी एक ऐसी पवित्र नदी है जहाँ घाटी के करीव एक दर्जन देवी -देवता शाही स्नान के लिए पिन पार्वती नदी में आते हैं। मान्यता है कि अगर देवी देवताओं के पुजारी, गुर,भंडारी व कारदार आदि कारकूनो की खानदानी में कोई घटना घटती है तो देवी देवता उसके तुरंत बाद शाही स्नान के लिए पिन पार्वती नदी में स्नान करते हैं लेकिन बीते कुछ वर्षों से पिन पार्वती नदी अशुद्ध होने के कारण देवी देवता नाराजगी जाहिर कर चुके हैं कि पिन पार्वती नदी को दूषित करने से सभी लोग बाज आए अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतान होंगे लेकिन किसी ने भी देवी देवताओं की बात को गंभीरता से नहीं लिया जिसका परिणाम आज देखने को मिला है। वता दे कि बुधवार को पराशर ऋषि ने पिन पार्वती नदी के सपूहण नामक स्थान में शाही स्नान किया जिसमें भगवान पराशर ऋषि के साथ सैकड़ो लोगों ने शाही स्नान किया और कुछ एक पराशर भक्तों ने नशा को त्यागने की कसम खाई । हैरानी वाली बात यह है कि लारजी से सैंज तक करीब एक दर्जन देवी देवता शाही स्नान के लिए पिन पर्वती नदी में आते हैं लेकिन तीन माह पूर्व पिन पर्वती नदी में भयंकर गंदगी को देखकर देवी देवताओं ने नाराजगी जाहिर की है और शासन व प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं कि पिन पार्वती नदी को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें ताकि प्राचीन काल से चली आ रही देव परंपरा को निभाया जा सके । बता दें कि त्रिवेणी संगम लारजी के पास देव श्री धामणी छमाहू, तलाडा गाँव के समीप देवता गर्गाचार्य,सपागणी के पास सपुण नामक स्थान पर पराशर ऋषि, तरेढा के पास देऊआली में लक्ष्मी नारायण कोठी भलाण कमला भगवती व देवता थाण, शलवाड के समीप खराटला नामक स्थान में देव श्री ब्रम्हा व महामाई तथा सैज वाजार में जमलू ऋषि के अलावा घाटी के कई देवी देवता पिन पार्वती नदी में शाही स्नान करते हैं लेकिन दिन प्रतिदिन पिन पार्वती नदी अशुद्ध होती जा रही है जिसका खामियाजा भी लोग भुगत चुके हैं।पर्यावरण प्रेमी कहते हैं कि स्वच्छता के मामले में हमें इंदौर के महापौर से सीख लेनी चाहिए। इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में चार वर्षों से प्रथम पायदान पर है। सैंज घाटी की अन्य पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं जनवादी संगठनों ने सरकार से मांग की है कि सैंज बाजार में एक तो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाए और कूड़े कचरे के लिए डंपिंग साइट चिन्हित की जाए ताकि पिन पर्वती नदी स्वच्छ वह साफ़ सुथरी बनी रहे। वहरहाल पांच वर्ष वाद भगवान पराशर ऋषि ने पिन पार्वती नदी में शाही स्नान किया है जिसमें सैकड़ों लोगों ने एक साथ आस्था की डुबकी लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!