तूफान मेल न्यूज, कुल्लू कुल्लू पुलिस की PO Cell ने अभियाग संख्या 176/15 दिनांक 27-09-2015 अधीन धारा 406 IPC पुलिस थाना मनाली में वांछित उद्धघोषित अपराधी अर्पित सुद पुत्र लेख राम निवासी पारला भुन्तर डाकघर भुन्तर तहसील भुन्तर जिला कुल्लू हि0प्र0 को दिनांक 26-09-2023 को रायपुर देहरादून उतराखंड से गिरफ्तार किया गया ।
कुल्लू पुलिस की PO Cell ने किया एक उद्धघोषित अपराधी गिरफ्तार
