तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के महिला थाना से एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म और फिर शादी का मामला पेश आया है। नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता आयु 17 वर्ष ने पुलिस में दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज करवाई है।
नाबालिग लड़की का कहना है कि तीन-चार महीने पहले वह कुल्लू आई थी। कुल्लू में उसे आरोपी युवक मिला और वह उसे घूमाने के लिए मलाणा गांव ले गया और वह दोनों एक गेस्ट हाउस में रुके। रात के समय आरोपी ने शराब पी ली और नशे में मेरे साथ बदतमीजी करने लगा। इसके बाद उसने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद लड़का उसे अपने घर ले गया जहां लड़के के माता पिता ने उन दोनों की शादी करवा दी। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि नाबालिग पीड़िता का पुलिस द्वारा मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी
देवभूमि में नाबालिग युवती से पहले रेप,फिर कर डाली शादी,मामला दर्ज
