तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रेस क्लब कुल्लू में आयोजित गणेश उत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न भजन मंडलियों ने खूब धमाल मचाई। प्रेस क्लब के सदस्य अजय कुमार ठाकुर ने शोभला सा तेरा माता रानिये, भेखली धारा री भगवतीए आदि गीत गाकर वाहवाही लूटी। वहीं भजन कलाकार देवी सिंह ने मैंने फोन मिलाया, मेनू पक्का नम्बर दे जा मेरे साँवरे, भोले शंकर कमाल कर बैठे, वो तो गौरा से प्यार कर बैठे व राधा ने मारी मिस कॉल भजन गाकर खूब धमाल मचाई। वहीं कला वर्मा ने तूने तार दिया, तूने तार दिया सुदर्शन चक्रधारी तूने तार दिया, श्यामा आप बसे वृंदावन में मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में व माता रानी खड़ासनीए आदि कई भजन गाकर दर्शकों को खूब नचाया। इसके साथ राम सिंह, रमन भारद्वाज, सुखदास मलिगपा व तुले राम ने भी भजन गाए। सुखदास ने छडि देना संसार ओ मानुआ, अधिकने मन कियाँ लाना भजन गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया।