तेरी वंसी रा नजारा कृष्णा तेरी वंसी रा नजारा ने मचाई धूम
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में आयोजित गणेश उत्सव में डाक्टर हरि सिंह ठाकुर व क्षितिज शर्मा के भजनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करवाया। डाक्टर हरि सिंह ठाकुर ने ओ जमलू तेरी जय-जय कार व शिव शंकर भोले भंडारी रे भजन गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। वहीं क्षितिज ने ओ महामाई श्याम काली,हनुमान चालीसा सहित कई भजन गाए। क्षितिज ने तूने मुझे बुलाया शेरा बालिये व गर्गा चार्य मेरे ऋषिया सहित कई देव भजन गाए।
गणेश उत्सव के पांचवे दिन पुष्पा शर्मा व प्रेम लता ठाकुर की मंडली ने भी एक से बढ़ कर एक भजन गाकर वाहवाही लूटी। सबसे पहले गणेश की स्तुति करके कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद तेरी वंसी रा नजारा कृष्णा तेरी वंसी रा नजारा भजन गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया। इसके बाद पायो जी मैंने राम रत्न धन पायो भजन गाकर माहौल को राममय बनाया। वहीं लाल लंगोटे बाला है सहित कई भजन गाकर माहौल को भगती मय बनाया। आप देखिए स्वयं किस तरह रही गणेश उत्सव की धूम। इससे पहले चौथी संध्या में सुखदास व रमन की जोड़ी ने खूब धमाल मचाई।