तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिमाचल में धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा पर्यटन कारोबार,बालीबुड पहुंचने लगा मनाली
कुल्लू। हिमाचल में धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। बालीबुड मनाली पहुंच रहा है।
ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट घुड़दोड़ में बॉलीवुड के प्रोड्यूसर एवं आल इंडिया एडबरटाइजिंग प्रोड्यूसर एसोशियेशन के सचिव साइरस पदीवाला ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की कुल्लू मनाली शूटिंग के लिए एक उपयुक्त जगह है यहां की सुंदरता से प्रभावित हो कर ही शूटिंग यूनिट यहां पहुंचती हैं , मगर यहां आने के कनेक्टबिटी कम होने के कारण काफी समस्या आती है , वहीं फ्लाइट का किराया भी बहुत है जिस कारण पूरा शूटिंग स्टाफ फ्लाइट में नहीं आ सकता उन्हें सड़क मार्ग द्वारा ही कुल्लू मनाली आना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है की फ्लाइट को सुचारू रूप से चलाया जाए और उनकी संख्या को भी बढ़ाया जाए ,ताकि अधिक से अधिक संख्या में शूटिंग यूनिट यहां आ सके। वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को भी अन्य राज्यों की तरह फिल्म पॉलिसी बनानी चाहिए ताकि यहां आने बाली किसी भी शूटिंग यूनिट को सरकार प्रशासन से उचित सहयोग मिल सके वहीं अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस ब ताज बड़ागढ़ रिजॉट के डायरेक्टर नकुल खुल्लर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की आपदा के बाद सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद रात दिन विभाग के कर्मचारियों द्वारा काम कर के सड़कें बहाल की गई जिस कारण अब कुल्लू मनाली में एक बार फिर रौनक बड़ने लग गई है ,और बॉलीवुड ने भी यहां दस्तक देनी शुरू कर दी है ,आने वाले समय में कुछ बड़ी शूटिंग यूनिट भी कुल्लू मनाली आ सकती है फिलहाल वे यहां की पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, वहीं उन्होंने कहा की धीरे धीरे कुल्लू मनाली में पर्यटकों की संख्या बड़ रही है यदि सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी आती है और सड़कें ठीक हो जाती है तो आगामी दशहरा दीपावली पर यहां पर्यटकों की संख्या और भी ज्यादा बड़ सकती है।