Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
पेंटिंग में रोहित ठाकुर , कविता लेखन में राजनंदिनी ने झटका प्रथम स्थान
आराधना महिला सामाजिक ग्राम संगठन लफ़ाली आनी द्वारा स्वच्छता शपथ के साथ गाँव में सफाई अभियान का हुआ आयोजन
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान जो की 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओ को स्वच्छता की प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलो के माध्यम से ज्ञान प्रतियोगिताओ का आयोजन हो रहा है ।इस कड़ी में कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल ढालपुर में कविता लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,आयोजन के दौरान कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के संस्थापक सुरेश कुमार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे , उन्होंने बताया कि कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों को हमेशा से ही पढ़ाई के साथ साथ समाज में एक ज़िम्मेदार नागरिक बनने के लिए सीख दी जाती है यही युवा भविष्य में राष्ट्र निर्माण का कार्य करेंगे ।कविता लेखन में राजनंदिनी ने प्रथम स्थान हासिल किया तो दीपक ,कार्तिका ठाकुर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे चित्रकला में रोहित ठाकुर ने प्रथम स्थान झटका ,कशिश ने हासिल किया द्वितीय स्थान वही तृतीय स्थान अक्षरा ठाकुर ने झटका । निर्णायक मण्डल की भूमिका में महेंद्र सिंह अध्यापक फिजिकल एजुकेशन , पद्म अध्यापक हिन्दी रहे ।सभी विजेताओं को नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की तरफ़ से खेल सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया जिससे कि आज के डिजिटल युग में पढ़ाई के साथ साथ युवा खेलों के प्रति भी जागरूक हो । वही आनी खंड में आराधना सामाजिक ग्राम संगठन लफ़ाली द्वारा स्वच्छता शपथ के साथ साथ गाँव में सफ़ाई अभियान आयोजित किया गया साथ ही जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु प्राकृतिक जल स्त्रोत बाबड़ी की साफ़ सफ़ाई संगठन के सदस्यों द्वारा की गई , इस अभियान के आयोजन में ग्राम संगठन की प्रधान किरण ठाकुर उपस्थित रही उन्होंने बताया की महात्मा गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है ,सभी सदस्यों को उन्होंने आगे भी सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने के लिए जागरूक किया । आराधना सामाजिक ग्राम संगठन लफ़ाली की सचिव अनीता एवं अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे ।