तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
भारतीय किसान संघ जिला कुल्लू की कार्यकारिणी ने संघ कार्यालय अखाड़ा बाजार में बलराम जयंती का कार्यक्रम किया।इस कार्यक्रम में जिला कुल्लू के तीन खंड नगर भुंतर तथा कल्लू के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रांत बीज प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा तथा जिला मंत्री रमेश ठाकुर ने अपने विचार रखें। जिला उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर,जिला महिला प्रमुख डिंपल ठाकुर, जिला सहकारिता प्रमुख धर्मपाल जी, नगरखंड प्रभारी दरबार सिंह जी, कुल्लूखंड अध्यक्ष पेने राम जी, खंड मंत्री फतेह सिंह, भून्तखंड अध्यक्ष गैर सिंह, खंड मंत्री प्रेमजीत,पूरन ठाकुर, रूप सिंह,राजकुमार, अनिल ठाकुर, सीमा, सुनीता, प्रताप ठाकुर, पवन ठाकुर, वेदराम,चंद्र प्रकाश, बेली राम, प्रकाश चंद, माला ठाकुर, लाल दासी, आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
भारतीय किसान संघ जिला कुल्लू ने मनाई बलराम जयंती
