बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर ने किया युवाओं का मार्गदर्शन
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कारगिल हीरो व युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय के उपप्रचार्य प्रताप ठाकुर ने टोपी व शाल पहना कर मुख्यअतिथि का स्वागत किया। मुख्यअतिथि ने दीप – प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ब्रिगेडियर ठाकुर को सुनने के लिए नवोदय के छात्र काफी उत्सुक दिखे। बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर ने युवाओं का मार्गदर्शन किया तथा सेना में जाने के लिए भी प्रेरित किया। बिग्रेडियर ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। स्कूली छात्रों में उनसे कारिगल वॉर, ऑपरेशन खुखरी व अन्य सैन्य ऑपरेशनों के बारे में प्रश्न पूछे जिसके बारे में ब्रिगेडियर ठाकुर ने उन्हें विस्तार से बताया कि किस तरह देश के सैनिक मां भारती की सीमाओं की रक्षा करते हैं। इस अवसर पर नवोदय स्कूल के उपप्राचार्य प्रताप सिंह ठाकुर, राजकुमार शर्मा, चंद्रशेखर नेगी, स्वाति पांडे आदि भी मौजूद रहे।