Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। विधानसभा में राष्ट्रीय आपदा प्रस्ताव पर भाजपा की चुपी से स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा प्रदेश की जनता की कितनी हितेषी है। यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा में राष्ट्रीय आपदा प्रस्ताव पास किया लेकिन प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सहित भाजपा के सभी विधायकों ने चुपी साध रखी। इस प्रस्ताव पर न तो हां कहा और न ही न कहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा घोषित होने से हिमाचल के हर वर्ग को लाभ होना था। उन्होंने कहा कि इससे किसान-बागवानों को भी लाभ होना था। किसानों -बागबानों के ऋण माफ होने थे और हर सेक्टर में कार्य होने थे लेकिन भाजपा नहीं चाहती है कि हिमाचल राष्ट्रीय आपदा घोषित हो। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का दोहरा चेहरा प्रदेश के सामने आया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा घोषित होने से जो लोग प्रभावित व विस्थापित हुए हैं चाहे वह पर्यटन से जुड़े लोग हो ,चाहे बागबान-किसान हो उन सब को राहत मिलनी थी। लेकिन खेद इस बात का है कि न तो केंद्र सरकार ने इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया और न ही भाजपा के नेताओं ने हिमाचल में समर्थन दिया।बउन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है कि केंद्र सरकार ने PMGSY के तहत 2643 करोड़ रुपए की राशि दी है। उन्होंने कहा कि यह तो रूटीन बजट है जो प्रदेश को आना ही था। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं और आज की जनता सब जानती है और आपके झांसे में आने बाली नहीं है। उन्होंने कहा कि PMGSY के तहत जो 2643 करोड़ रुपए की बात की जा रही है वह रूटीन में आने बाला बजट है जो सभी रज्यों को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़कों को जाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र सरकार से राहत के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं आई है जिसके चलते जनता में आक्रोश है। प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से ही प्रभावित लोगों को राहत पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतनी बड़ी त्रासदी आई है और 10 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान है। यही नहीं 300 से अधिक जाने चली गईं हैं और कई लोग अभी भी लापता है लेकिन केंद्र सरकार ने कोई भी विशेष पैकेज प्रदेश को जारी नहीं किया।