समाज के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को गायत्री परिवार ने किया सम्मानित
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी में गायत्री मंदिर का 39 वाँ स्थापना दिवस बुधवार को बडी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। ऋषि पंचमी के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले इस समारोह मे समाजसेवा,पत्रकारिता, देश सेवा, धर्म-संकृति व बेहतर कार्य कुशलता के क्षेत्र में अपनी बहुमुल्य सेवाएं देने वाले नौ श्रेष्ठ लोगों को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्वयं गायत्री मन्दिर के संचालक व महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने की।
इस दौरान वन सम्पदा के संरक्षण के लिए डीएफओ श्रीरेणुकाजी उर्वशी ठाकुर, बेहतर कार्यकुशलता के लिए तहसीलदार ददाहू राजेन्द्र ठाकुर, बीएमओ धगेडा डा.मोनीषा अग्रवाल, देश सेवा के लिए सेवानिवृत्त सूबेदार दिनेश शर्मा,पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार शैलेश सैनी, छौऊ बौगर पंचायत की प्रधान संगीता तोमर, धावक विरेन्द्र सिंह, वयोवृद्ध कुन्दन सिंह तोमर व विजिट शिरगुल सेवा दल कोटी धीमान को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। सम्मानित हुए श्रेष्ठ व्यक्तियों को एक शाल, माला, समृति सिंह व धार्मिक पुस्तकें भेंट की गई।
महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने कहा कि समाज में जो लोग दूसरों की सेवा व मदद को हमेशा तत्पर रहते हैं। उनका सम्मान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने गायत्री मंदिर के 39 वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सम्मानित हुए श्रेष्ठ व्यक्तियों के कार्यों की सराहना भी की। इस दौरान भजन- किर्तन ,भगवती गीत संगीत व प्रवचनों के पशचात विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी जयानंद, स्वामी आशुतोष चैतन्य, स्वामी राधाशरण गिरी, स्वामी के कृष्णमूर्ति व स्वामी दीनदयाल पुरी, चरण जीत सिंह व राजेंद्र सिंह सहित श्रद्धालु व गणमान्य ल़ोग मौजूद रहे।