तूफान मेल न्यूज,सैंज
राजकीय उच्च विद्यालय सिहण में ‘द ग्रेट हिमालयन यूथ एंड इको क्लब’ के द्वारा सिहण गांव में रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाया। इस कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग छापे राम जी मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने 500रू० नगद राशि दी।साथ ही ग्रामीणों ने भी बच्चों का सहयोग किया। गांव के सभी रास्तों में पड़े कूड़े को भी उठाया।जिनमें वार्ड पंच पिंगला देवी ,पूर्व समिति सदस्य प्रेमचंद , पूर्व वार्ड पंच किशन चंद ,डिपो होल्डर प्रेम सिंह, ग्रामीण बुजुर्ग हरफी राम , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर ,स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य जयवंती,तापे राम ,निमत राम,निर्मला देवी व विद्यालय के स्टाफ प्रभा ठाकुर, सोम प्रकाश शर्मा, महेन्द्र सिंह जय सिंह आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री नरेश धीमान ने सभी विद्यार्थियों को व ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छता को सिर्फ रैली तक ही सीमित न रखें बल्कि अपने गली व मोहल्ले से शुरुआत करके देश सेवा में अपना सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि नशे से सभी दूर रहे व अपने बच्चों को भी दूर रखें। चिट्टे जैसे नशों के दुष्प्रभावों से ग्रामीणों को अवगत करवाया गया ।