लाहुल-स्पीति की सड़कों पर दौड़ेगी एक्सट्रीम बाइक्स व कारें
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। रैली ऑफ हिमाल्याज का आयोजन पांच से आठ अक्तूबर तक होने जा रहा है। इस रैली में लाहुल-स्पीति की सर्पीली सड़कों पर एक्सट्रीम बाइक्स व कारें दौड़ेगी। इसका शुभारंभ लाहुल-स्पीति के सिस्सू मैदान से होगा और जिला प्रशासन लाहुल-स्पीति के सहयोग से यह बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

सिस्सू मैदान से रैली शुरू होगी और छतडू,छोटा दड़ा,बड़ा दड़ा,बातल,कुंजुम दर्रा होते हुए स्पीति मुख्यालय काजा पहुंचेगी। रैली काजा में दो दिन रहेगी और फिर आठ अक्तूबर को बापस मनाली के लिए रवाना होगी।

इस रैली में देश भर के पायलट भाग लेंगे। हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश राणा ने बताया कि इस रैली में देश भर के करीब 250 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला लाहुल-स्पीति प्रशासन के अथक प्रयासों से यह संभव हो रहा है और एशिया के ऊंचे दर्रो को लांघते हुए यह रैली निकलेगी।

उन्होंने बताया कि इस रैली के टाइटल स्पॉन्सर हीरो मोटरज है और बेमसी मरला द्वारा स्पॉट किया जा रहा है। इस रैली के आयोजन को लेकर मोटरज स्पोर्ट्स के शौकीनों में काफी उत्साह है और इस आयोजन से लाहुल-स्पीति के पर्यटन को प्रमोट होने की उम्मीद है।