तूफान मेल न्यूज,औट।
देखें वीडियो,,,,,,,,
नेशनल हाइवे चंडीगढ़-मनालू में औट टनल के अंदर HRTC की बस, बाइक टैम्पो में जोरदार भिडंत हुई। इस घटना में 4 युवक घायल हो गए हैं जिनमें एक गंभीर घायल हो गए हैं। जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार ने दोनों घायलों को पहले नगवाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में पहुँचाया ,गंभीर घायल हरी सिंह की हाथ की नस कटने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ किया रैफर। इस घटना में 36 वर्षीय हरी प्रकाश सैंज,42 वर्षीय राम सिंह दो अन्य शामिल है।