तूफान मेल न्यूज,नाहन।
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। लेकिन समय रहते परिजन युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा ले आए। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों द्वारा उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
युवक की पहचान 24 वर्षीय अख्तर अली के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अख्तर अली का कुछ समय से अपनी पत्नी से आपसी विवाद चल रहा था। इतना ही नहीं युवक ने अपने ससुराल पक्ष पर भी मारपीट और तंग करने के आरोप लगाए।
उसने बताया कि उसके ससुराल वालों ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसकी मां की भी पिटाई की। ऐसे में उसने पुरूवाला थाने में अपनी पत्नी के मायके पक्ष के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन वहां से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इन सब से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उधर, युवक की मां ने पुलिस थाने में अपनी बहू के मायके पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए और मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने की है।