विधायक की प्रशासन व सरकार दो टूक जनता की समस्याओं नही हुआ हल होगा कार्यलय घेराव
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के बंजार विधान सभा भाजपा के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने बंजार में प्रैस वार्ता करते हुए प्रशासन व सरकार को चेताबानी देते हुए कहा की बंजार विधानसभा में आई आपदा को हुए अभी दो महीने पूरे होने पर भी पूरे विधान सभा के क्षेत्र में हाल टस के मस है। उन्होंने ने कहा की अगर जनता की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से हल नहीं किया तो बंजार की जनता सड़कों में उतर जाएगी और कार्यालयों का घेराव कर आंदोलन किए जायेगे । शौरी ने कहा की लाडा का पैसा पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार के समय लाया गया था जो की प्रभाबितो का पैसा है उन्होंने सरकार ब प्रशासन को दो टूक कहते हुए कहा अगर जल्द से जल्द लाडा का पैसा पंचायतों को जारी नही किया तो कार्यालयों का गहराब कर जिसकी जिम्बाबार प्रशासन व सरकार होगी ।
सुरेंद्र शौरी ने कहा आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के हाल में कोई सुधार नहीं हुआ सड़कों के हाल जैसे थे वैसे ही कांग्रेस के पदाधिकारी जनता कर काम को छोड़ कर टेकेदारी के पीछे भाग रहे है । प्रैस वार्ता में उनके साथ नवनियुक्त बंजार मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।