तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता इस बार मनाली में आयोजित होगी। यह जानकारी एसोसिएशन के सहसचिव हेतराम ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 9 से 14 सितंबर तक होगी। इस प्रतियोगिता में 2 लाख के आकर्षक इनाम रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अन्य जानकारी के लिए दी ऑर्चर्ड ग्रीन मनाली 981611200,क्लब हाउस मनाली 9418044123,जनता क्लाथ हाउस 9816053057,होटल शुभम 9817089540,जितेंद्र ठाकुर कुल्लू 9418091616,हेतराम कुल्लू 9816007373 पर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता क्लब हाउस मनाली में होगी।
मनाली में होगी जिला स्तरीय बैडमिंटन चेम्पियनशिप,दो लाख के होंगे इनाम
