तूफान मेल न्यूज,किन्नौर।
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पूह खंड के मूरंग कुन्नो चारंग सड़क मार्ग पर पेश आया है। यहाँ पिकअप सड़क से करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में दो लोग ही सवार थे, जो सामान लेकर जा रहे है।
हादसे के बाद स्थीनीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया। इस हादसे में चालक सहित एक अन्य की मौत हुई है। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है। हादसे के कारणों की पुलिस छानबीन कर रही है।