तूफान मेल न्यूज,नाहन।
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के श्यामपुर गांव में एक युवती की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवती की पहचान श्यामपुर निवासी 22 वर्षीय नेहा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अरबी के पत्तों की सब्जी खाने से युवती सहित उसके परिवार की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहा सहित उसके पूरे परिवार ने अरबी के पत्तों की सब्जी खाई थी।
सब्जी खाने के थोड़ी देर बाद ही परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद सभी को पांवटा के बद्रीपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां पर नेहा के पिता धनीराम, उसकी मां बिमला, भाई नीरज और रविंद्र को भर्ती किया गया जबकि नेहा की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे देहरादून रेफर किया गया।
लेकिन युवती ने यहां उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। वही इस घटना के बाद से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर अरबी के पत्तों की सब्जी खाने से मौत कैसे हो सकती है।