तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ जिला कुल्लू ने आज महासंघ के पूर्व में रहे राज्य अध्यक्ष स्वर्गीय उमेश शर्मा मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन ढालपुर मैदान में आयोजित किया गया। महासंघ के अध्यक्ष तुलेराम ने बताया कि इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला कुल्लू की टीमों ने भाग लिया और एक सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के महासचिव वेदराम ठाकुर व जगरनाथ ठाकुर ने की ।
कार्यक्रम में शुभारंभ के लिए नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष चंदन प्रेमी उनके साथ राजेश पार्षद और पार्षद शालिनी नेगी मौजूद रही ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के जिला के चेयरमैन ख्यालचंद ठाकुर उपस्थित रहे और इन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे। महासंघ के अध्यक्ष तुलेराम ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उमेश शर्मा हिमाचल प्रदेश राजकीय चालक परिचालक महासंघ के राज्य अध्यक्ष थे । उनके निधन के पश्चात पिछले वर्ष कुल्लू में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और उसी की भांति इस वर्ष भी आयोजन किया गया। पिछले वर्ष भी वालीबॉल की प्रतियोगिता करवाई गई थी तो इसी कड़ी में वर्ष 2023 प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
महासंघ के अध्यक्ष तुले राम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने चालक भाई सदर कल्लू के अध्यक्ष इच्छा राम, गिरधारी लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष हरदयाल ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक, कुल्लू सदर के सचिव सुंदर ठाकुर, टेक राम ठाकुर, हल्कू राम का धन्यवाद किया।
वॉलीबॉल में प्रथम स्थान राजेश ब्रदर ने और दूसरे स्थान पर अमन ब्रदर की टीम रही।