भुंतर सुधार समिति ने केंद्र व प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जनहित व सुरक्षा के लिहाज से भु भु जोत टनल अति महत्वपूर्ण निर्माण शीघ्र किया जाए
तूफान मेल न्यूज,भुंतर
हिमाचल प्रदेश में भारी इस बरसात में बारिश के कारण बहुत तबाही हुई है। इस त्रासदी से कुल्लू – मंडी आने- जाने के रोड क्षतिग्रस्त हो गए और कल्लू दुनिया से कट हो गया । इस गंभीर स्थिति को देखते हुए भुंतर सुधार समिति ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भु जोत टनल निर्माण के लिए पत्र प्रेषित कर अति शीघ्र टनल के निर्माण की गुहार लगाई है।
हालांकि कुल्लू में हुई त्रासदी का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्य्मंत्री सुखविंद्र सिंह स्वयं कुल्लू आए और यहां की स्थिति को देखा । आपदा के करण मंडी जानें वाले दोनों सड़क मार्ग बाया कटोला व पंडोह काफी समय के लिए बंद पड़ गए। अभी भी हालात ठीक नहीं हैं कब कौन सा रोड बंद हो जाए मालूम नही होते । फोरलेन बनने के बावजूद भी सड़कों के टूटने से कुल्लू देश दुनियां से अलग थलग पड़ गया । इस स्थिति में गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक, आईजीएमसी शिमला व पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाना मुश्किल हो गया । इमरजेंसी में मरीजों को एयरलिफ्ट भी किया गया। वहीं किसानों और बागवानों की सब्जी और फल बगीचों में ही सड़ने की कगार पर हैं । यही नहीं सड़क मार्ग बंद होने की वजह से लोगों को पेट्रोल, डीजल, गैस की किल्लत से भी जूझना पड़ा। जिला कुल्लू में अगर भु-भु जोत टनल बनी होती तो आज देव भूमी कुल्लू , जिला मंडी तक जाने को ट्रैफिक समस्या उत्पन्न नहीं होती । समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, महासचिव रविंद्र परमार, संरक्षक पीडी आजाद, कोषाध्यक्ष ऋषि, अंजना मुख्य सलाहकार, मेंबर नीना घई, नीलम घई , रविंद्रा डोगरा , घनश्याम वर्मा, आजीवन सदस्य झावे राम पहलवान, रोशन लाल आदि ने कहा कि भु-भु जोत टनल सामरिक और व्यवसायिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। अगर भविष्य में भु-भु जोत टनल नहीं बनी तो कुल्लू जिला दशकों पीछे चला जाएगा। कुल्लू में बरसात के कारण भारी त्रासदी हुई है। इस प्राकृतिक आपदा से कुल्लू काफ़ी साल पीछे चला गया । ऐसे में जहां चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे कुल्लू से मंडी के बीच में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुआ है और संपर्क मार्गों में भी बार-बार यातायात बाधित रहा है ।
भुंतर सुधार समिति ने केंद्र व प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जनहित व सुरक्षा के लिहाज से भु भु जोत टनल अति महत्वपूर्ण है इस लिए इसका निर्माण शीघ्र किया जाए।